Virat Kohli departed cheaply as England tweaker Adil Rashid got better of the Indian skipper in the fourth T20I at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Kohli, who had hit consecutive half-centuries in his last two outings, had to walk back on 1 after Rashid dismissed him with a peach of a delivery. In the ninth over bowled by Rashid, Kohli tried to play a premeditated across-the-line shot but the googly spun down the leg stump. Jos Buttler, behind the wickets, took the ball cleanly and whipped off the bails to show the exit door to the Indian skipper.
कप्तान विराट कोहली ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में विराट कोहली ने आते ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे. पर जल्दबाजी कर बैठे. और एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. आदिल राशिद ने एक बार फिर विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली स्टंप आउट हुए. भारत का रनरेट भी ठीक जा रहा था. तकरीबन नौ के रनरेट से भारतीय बल्लेबाज रन बना रहे थे. जैसे ही केएल राहुल आउट हुए. मैदान पर किंग कोहली आए. जो काफी अच्छे फॉर्म में हैं. बीते दो मैचों में कोहली का क्लास और आक्रामक रूप देखने को मिला था. इस मैच में भी कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी. पर जल्दबाजी कर बैठे. पारी के नौंवें ओवर की बात है. चौथी गेंद आदिल राशिद ने फेंकी और कोहली ने पहले से ही ठान लिया था कि इसे छक्का मारना है.
#ViratKohli #TeamIndia #AdilRashid